Private Bank Me Job Kaise Paye – दोस्तों क्या आप भी भारत के बड़े प्राइवेट बैंक में नौकरी करना चाहते है तो इस लेख में हम आपको बताएगे की प्राइवेट बैंक मे जॉब कैसे पाए नौकरी कैसे पा सकते हैं, इसके बारे में जानकारी देने वाले है तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े.
क्यू की दोस्तों भारत मे जीतने भी प्राइवेट बैंक है सब मे जॉब लगने के लिए अलग अलग मापदंड है आपको प्राइवेट बैंक मे जॉब लगने के लिए इन सब मापदंड को पूरा करना होगा ओर आपको पता होना चाहते की कोन से बैंक मे किस पोस्ट पर क्या मापदंड की आवश्यकता है
अगर दोस्तों आप चाहते है Private Bank Me Job Kaise Paye ये पूरी डिटेल्स आप विडिओ के माध्यम से समझना चाहते है तो आप ये विडिओ देख सकते है
Private Bank Me Job Kaise Paye
क्या आप भी प्राइवेट बैंक में जॉब पाना चाहते हैं , तो मेरे ख्याल से दोस्तों आज का यह पोस्ट आपके लिए काफी Helpfull होने वाला हैं , क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको विस्तार पूर्वक बताएँगे , की आखिर प्राइवेट बैंक में जॉब कैसे पाए।
दोस्तों, अगर एक नज़रिये से देखा जाएँ , तो आज के समय में Indian Banking Market में Private Bank का बहुत बड़ा रोल है | हमारे देश के विकास में रहता हैं। प्राइवेट बैंक में सरकारी बैंक के तुलना में जल्दी काम देखने को मिलता हैं।
कई सारे अपने बैंक अकाउंट प्राइवेट बैंक में इसलिए खुलवाते है क्योंकी सरकारी बैंक में कोई समस्या आने पर बहुत समय बर्बाद होता हैं। ओर कस्टमर को अच्छी सर्विस भी नहीं मिलती वही पर प्राइवेट बैंक में ग्राहक के काम बड़े ही आसानी से हो जाता हैं।
तो दोस्तों इसलिए अगर आप Private Bank में जॉब करने के बारे में सोच रहे हैं , तो मेरे ख्याल से यह आपके Career के लिए बहुत बड़ा ऑप्शन हो सकता हैं |
तो दोस्तों चलिए अब हम आपको बिना किसी देरी बिलकुल विस्तार पूर्वक बताते हैं, की आखिर आप किस तरह से भारत में मौजूद बड़े बड़े Private Bank जैसे HDFC BANK, ICICI BANK, AXIS BANK, YES BANK, AU BANK, KOTAK BANK. ETC. इत्यादि में जॉब पा सकते हैं |
प्राइवेट बैंक में जॉब पाने के लिए क्या योग्यता हैं? (Private Bank Me Job Kaise Paye)
दोस्तों नीचे हमने प्राइवेट बैंक में जॉब पाने के बारे में सभी जरुरी योग्यता के बारे में बताया हुआ हैं,
- आपका कम से कम 12वी पास होना जरुरी हैं
- कम से कम आपकी उम्र 18 वर्ष और FRESHER के लिए अधिकतम 27 वर्ष की होनी चाहिए
- जिसके पास अनुभव है उसके लिए उम्र अधिकतम 40 वर्ष तक चल जाता है
- अगर आप किसी बड़े पद पर जॉब पाना चाहते है तो आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री जरुर होना चाहिए।
- अगर आपके पास कंप्यूटर की डिग्री भी है तो यह आपके जॉब पाने में काफी मदद कर सकती हैं।
Note :- भारत में अलग अलग प्राइवेट बैंक हैं, इसलिए आपको सभी प्राइवेट बैंक के योग्यता में कुछ ना कुछ अंतर देखने को मिल जाता हैं, इसलिए आप बैंक के करियर वेबसाइट पर जाकर अलग अलग पद के हिसाब से योग्यता जान सकते हैं
Table of Contents
प्राइवेट बैंक में कौन कौन सी नौकरियां मिलती हैं?
अलग अलग प्रकार के बैंकों में अलग अलग प्रकार की नौकरियां उपलब्ध होती हैं। इनमें से हमने ऐसी नौकरियों के बारे में बताया है जिसकी भर्ती आपको तकरीबन सभी Private Banks में मिलेगी। आईये जानते हैं कि कौन कौन सी नौकरियां भारत के निजी बैंकों में उपलब्ध हैं:-
बैंक मैनेजर | टेक्निकल डिपार्टमेंट |
असिस्टेंट मैनेजर | इलेक्ट्रॉनिक डिपार्टमेंट |
IT डिपार्टमेंट | सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी |
हार्डवेयर इंजिनियर | कंप्यूटर इंजीनियर |
सिस्टम मैनेजर | रिलेशनशिप मैनेजर |
सिक्यूरिटी मैनेजर | CA |
कस्टमर हेप | पालिसी मेकर |
मार्केटिंग हेड | अकाउंटेंट |
ह्यूमन रिसोर्स | क्लर्क |
कानूनी अधिकारी | कस्टमर केयर अधिकारी |
बिज़नेस डेवलपमेंट अधिकारी | डाटा एंट्री ऑपरेटर |
सिक्योरिटी गार्ड | पियोन |
बैंक में नौकरी करने के लिए इतने सारे पोस्ट हैं ओर भी पोस्ट आपको मिल जायेगे इन सारे पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं. हमारे देश में बहुत सारे सरकारी तथा प्राइवेट बैंक है जहां पर यह सारे पोस्ट पर नौकरी की वैकेंसी निकाली जाती है.
इन सारे पोस्ट में नौकरी पाने के लिए आपको प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) देना होता है जो विद्यार्थी इस प्रवेश परीक्षा को पास करते हैं और इंटरव्यू को पास करते हैं उन्हें ही इस पोस्ट पर बैंक में नौकरी मिलती है.
बैंक में जॉब पाना आसान नहीं है पर नामुमकिन भी नहीं है तो हम क्यों नहीं बस हमें अपनी मेहनत सही दिशा में करनी होती है|
दोस्तों बैंक में नौकरी करने के लिए बहुत ही मेहनत करनी होगी क्योंकि आज बैंक की नौकरी के लिए बहुत ज्यादा कंपटीशन बढ़ गया है.
बैंकिंग के लिए तैयारी कैसे करें (How to prepare for Banking Hindi)
दोस्तों बैंक में नौकरी करने के लिए सबसे पहले आप अपनी शैक्षणिक योग्यता को पूरी करें यानी कि आप सबसे पहले 12वीं में अच्छे अंक लाएं।
उसके बाद किसी भी विषय से किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से ग्रेजुएशन करें। इतनी शैक्षणिक योग्यता बैंक की नौकरी के लिए आवश्यक है अगर आप 12वीं के बाद ही बैंक की नौकरी करना चाहते तो आपको ग्रेजुएशन नहीं करना होगा पर आप एक क्लर्क के तौर पर ही बैंक में नौकरी कर पाएंगे।
दोस्तों प्राइवेट बैंक मे लगने के लिए मार्केट मे बहुत सारे ट्रैनिंग इंस्टिट्यूट है जो प्राइवेट बैंक मे जॉब लगने के लिए ट्रैनिंग देते है ओर इन इंस्टिट्यूट से जो ट्रैनिंग लेता है उनका 99% जॉब मे सिलेक्शन भी हो जाता है ओर दोस्तों सैलरी भी अच्छी मिल जाती है| Institute जैसे की NIIT , TIMES PRO, IPB, TSH INSTITUTE, MANIPAL, ओर भी बहुत है अगर इन से आप बैंक मे जॉब लगने के लिए ट्रैनिंग लेते है तो आपका बैंक मे अच्छा कैरियर बन जाएगा
Step 1 सबसे पहले यह डिसाइड करें कि आप किस पोस्ट में बैंक में नौकरी करना चाहते हैं और उसी पोस्ट के अनुसार आप अपनी शैक्षणिक योग्यता को प्राप्त करें.
Step 2 इसके बाद अब अपनी बैंकिंग की तैयारी शुरू कर दे इसकी तैयारी आप किसी कोचिंग संस्थान से भी कर सकते हैं तथा खुद से भी कर सकते हैं।
Step 3 अपनी तैयारी के लिए हर दिन का time table बनाए ताकि आप अपने दिन का कोई समय बर्बाद ना करें और बैंकिंग में पूछे जाने वाले हर एक विषय को सही ढंग से समय दे पाए।
Step 4 सबसे महत्वपूर्ण आपको कंप्यूटर की शिक्षा होनी बहुत जरूरी है क्योंकि आज बैंक में बिना कंप्यूटर के कोई काम नहीं हो रहा है इसलिए आप अपने कंप्यूटर की शिक्षा जरूर प्राप्त कर लें।
Step 4 बैंकिंग की परीक्षा में सामान्य ज्ञान सभी प्रश्न पूछे जाते हैं और सामान्य ज्ञान के लिए आप YouTube से भी पढ़ सकते हैं इसके अलावा आप रोज अखबार पढ़ें इससे आपको दुनिया की सामान्य ज्ञान की जानकारी हो जाएगी।
इन्हें भी पढ़े:-
Hdfc BANK मे जॉब कैसे पाए
ICICI BANK मे जॉब कैसे पाए
AXIS BANK मे जॉब कैसे पाए
YOUTUBE से पेसे कैसे कमाए
प्राइवेट बैंक में कितनी सैलरी मिलती है?
प्राइवेट बैंक में सैलरी कर्मचारीयो के पद के अनुसार दिया जाता हैं, प्राइवेट बैंक में बड़े पद के क्रमचारियो की ₹20000 से ₹500000 तक होता हैं, वही प्राइवेट बैंक में छोटे पद जैसे बैंक स्टाफ, सिक्यूरिटी गार्ड की सैलरी ₹15000 से ₹25000 होता हैं”
प्राइवेट बैंक में जॉब पाने के लिए क्या करना पड़ता है?
अधिकतर प्राइवेट बैंकों में आपको ग्रेजुएशन की पढाई के बाद ही जॉब मिलती हैं, इसलिए आपको प्राइवेट बैंक में जॉब करने के लिए अपने ग्रेजुएशन की पढाई को पूरा करना होगा, ग्रेजुएशन की पढाई पूरा करने के बाद आप जिस भी प्राइवेट बैंक में जॉब करना चाहते हैं, उस बैंक के Official Career Website पर जाकर जॉब करने के लिए Online Apply कर सकते हैं | या फिर पास की बैंक ब्रांच मे जा कर भी अप्लाइ कर सकते है, ओर किसी प्लैस्मन्ट एजेंसी के माध्यम से भी अप्लाइ करवा सकते है|
अप्लाई करने के बाद बैंक के चयन करने वाले अधिकारी आपको इंटरव्यू के लिए बुलाते हैं, अगर आप इंटरव्यू में पास हो जाते हैं, तो उसके बाद आपका Documents Verification होता हैं. इसके बाद आपको उस प्राइवेट बैंक में जॉब मिल जाती हैं |
प्राइवेट बैंक जॉब के लिए कोई एग्जाम है क्या?
प्राइवेट बैंकों में सिर्फ इंटरव्यू के आधार पर ही उम्मीदवार को चयनित किया जाता हैं, प्राइवेट बैंकों में जॉब के लिए कोई बैंक एग्जाम लेता है तो कोई नहीं लेता हैं, हाँ ये बात ज़रुर हैं की कुछ प्राइवेट बैंक ( जैसे HDFC Bank, ICICI Bank ) किसी भी उम्मीदवार को जॉब देने से पहले उसे अपने ट्रेनिंग प्रोग्राम के द्वारा बैंक के नियमों तथा काम करने के बारे में पूरा ट्रेनिंग देते हैं,
तथा इसके बाद उनसे ट्रेनिंग से संबंधित मौखिक प्रश्न पूछते हैं, अगर उम्मीदवार इस मौखिक एग्जाम में पास हो जाते हैं, तो प्राइवेट बैंक उनको जॉब पर रख लेती हैं |
2024 में प्राइवेट बैंक मे जॉब कैसे पाए
तो चलिए अब हम एक-एक करके सभी प्राइवेट बैंकों में जॉब पाने के तरीके के बारे में जानते हैं :-
#1. HDFC बैंक में जॉब कैसे पाएं
दोस्तों HDFC Bank भी भारत का एक शानदार बैंक है और HDFC भी अपने बैंक कर्मचारियों को अच्छी ख़ासी सैलरी प्रदान करता है, ऐसे में आप HDFC बैंक में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
HDFC बैंक में जॉब के लिए अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले HDFC बैंक की ऑफिशियल करियर वेबसाइट पर जाना है, आप इस नीले »लिंक« नाम पर क्लिक करके HDFC बैंक की ऑफिशल करियर वेबसाइट पर जा सकते हैं।
HDFC बैंक की ऑफिशल करियर वेबसाइट पर जाने के बाद आपको इस वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना है और उसके बाद आपको सर्च जॉब के ऑप्शन पर क्लिक करके कोई अच्छी जॉब ढूंढकर अप्लाई ऑप्शन पर क्लिक करना है।
फिर आपको अपना रिज्यूम, अपने बारे में बेसिक जानकारी, अपना एड्रेस, अपनी Contact Information, Qualification, Experience आदि की जानकारी डालकर Submit पर क्लिक कर देना है।
उसके बाद HDFC बैंक में आपकी जॉब अप्लाई करने की प्रोसेस पूरी हो जाएगी।
HDFC बैंक में जॉब अप्लाई करने के बाद क्या करें?
एचडीएफसी बैंक में जॉब अप्लाई करने के बाद आपको एक से दो weak का इंतजार करना है, एक से 2 weak के अंदर ही HDFC बैंक के अधिकारी आपसे कांटेक्ट करेंगे।
कांटेक्ट करके एचडीएफसी बैंक के अधिकारी आपको इंटरव्यू देने के बारे में जानकारी देंगे और एक विशेष जगह निर्धारित करेंगे, जहां पर जाकर आपको इंटरव्यू देकर आना है, उसके बाद अगर आप इंटरव्यू में अच्छे रहते हैं, तो आपको एचडीएफसी बैंक में जॉब मिल जाएगी।
HDFC Bank में जॉब पाने के बारे में / गाइड वीडियो
#2. ICICI प्राइवेट बैंक में जॉब कैसे पाएं
दोस्तों ICICI बैंक भारत का एक लोकप्रिय प्राइवेट बैंक है, जिसमें जॉब पाकर आप हर महीने अच्छी ख़ासी Monthly Salary पा सकते हैं, ICICI बैंक में जॉब पाने के लिए आपको सबसे पहले ICICI बैंक की Official Website » वेबसाइट लिंक « पर जाकर New User पर क्लिक करके अपना अकाउंट बनाना है।
उसके बाद आपको New Opening के सेक्शन में जाकर अपनी मनपसंद जॉब के लिए अप्लाई कर देना है, जॉब अप्लाई करने के लिए आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस, अपना Address, अपनी Qualification, नागरिकता, Gender आदि जानकारी डालकर Submit करनी होगी।
ICICI प्राइवेट बैंक में जॉब अप्लाई करने के बाद क्या करें?
अगर आपने ICICI बैंक में जॉब के लिए अप्लाई कर दिया है, तो आपको बता दें कि जॉब अप्लाई करने के बाद आपको लगभग 30 दिन का इंतजार करना है।
30 दिन के अंदर-2 ICICI बैंक के अधिकारी आपको आपके मोबाइल नंबर या ईमेल एड्रेस के जरिए Contact करेंगे, और आपको आपकी जॉब में सिलेक्शन पूरा करने के लिए आपसे कुछ सवाल पूछेंगे और आपको इंटरव्यू देने के बारे में जानकारी देंगे।
उसके बाद आपको इंटरव्यू को पास करना है, उसके बाद आपको ICICI Private Bank में जॉब मिल जाएगी।
आईसीआईसीआई बैंक में जॉब पाने के बारे में / गाइड वीडियो
#3. AXIS बैंक में जॉब कैसे पाएं
दोस्तों AXIS बैंक भी एक ऐसा बैंक है, जिसकी शाखाएं हर शहर में फैली हुई है, और एक्सिस बैंक में हर साल नई शाखाओं के खुलने पर या किसी अधिकारी के रिटायरमेंट होने पर भर्तियां निकलती रहती है, ऐसे में आप एक्सिस बैंक में भी जॉब के लिए अप्लाई करके एक अच्छी सैलरी के साथ बढ़िया जॉब पा सकते हैं।
एक्सिस बैंक में कोई भी जॉब के अप्लाई करने के लिए भी आपको एक्सिस बैंक की Career Website पर ही जाना होगा, आप गुगल पर AXIS Bank Career Website सर्च करके या इस »लिंक« नाम पर क्लिक करके AXIS बैंक की ऑफिशियल करियर वेबसाइट पर पहुंच सकते हैं।
एक्सिस बैंक की कैरियर वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको Explore Opportunities पर क्लिक करके अपनी मनपसंद जॉब खोजकर अप्लाई के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
उसके बाद आपको आगे फॉर्म में मांगी गई जानकारी को फील करके सबमिट करना है, ऐसा करने के बाद एक्सिस बैंक में आपका जॉब आवेदन पूरा हो जाएगा, यानि AXIS Bank में जॉब अप्लाई हो जाएगी।
AXIS बैंक में जॉब अप्लाई करने के बाद क्या करें?
तो दोस्तों अगर आपने ऊपर बताई गई प्रोसेस के जरिए एक्सिस बैंक में जॉब के लिए अप्लाई कर दिया है, तो आपको 30 दिनों में के अंदर एक्सिस बैंक की तरफ से कॉल या मैसेज आएगा।
जिसमें आपको आपके इंटरव्यू देने के या एक्सिस बैंक के अधिकारियों से मिलने के बारे में जानकारी होगी, आपको उस जानकारी को फॉलो करना है, उसके बाद आपको एक्सिस बैंक में जॉब मिल जाएगी।
Axix Bank में जॉब पाने के बारे में / गाइड वीडियो
#4. Bandhan Bank में जॉब कैसे पाएं
दोस्तों बंधन बैंक भी लगातार युवाओं को रोजगार प्रदान करता आया है, ऐसे में अगर आप भी बंधन बैंक में जॉब पाना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले इस नीले »लिंक« नाम पर क्लिक करना है, जिससे आप बंधन बैंक की ऑफिशियल करियर वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।
उसके बाद आपको अपने मनपसंद जॉब पर जाकर अप्लाई पर क्लिक करना है, फिर आपको इस वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाकर Login करना है।
उसके बाद आपको सामने दिख रहें फॉर्म में अपनी कुछ बेसिक जानकारी, क्वालिफिकेशन और रिज्यूम डालकर सबमिट कर देना है, जिससे बंधन बैंक में आपकी जॉब अप्लाई हो जाएगी।
Bandhan Bank में जॉब अप्लाई करने के बाद क्या करें?
जॉब अप्लाई करने के बाद आपको 10 से 15 दिनों के अंदर बंधन बैंक की तरफ से आपकी कांटेक्ट इनफार्मेशन जैसे मोबाइल नंबर या ईमेल आदि के जरिए कांटेक्ट किया जाएगा।
आपसे कांटेक्ट के जरिए बातचीत करके बंधन बैंक के अधिकारी आपको मिलने के लिए कहेंगे और जगह निर्धारित करेंगे, जहां आपसे कुछ सवाल जवाब किए जाएंगे, उसके बाद आपकी उन्हीं सवाल-जवाब में आपके बोलने के ढंग, और आपकी नॉलेज के आधार पर आपको जॉब पर रखा जाएगा।
Bandhan Bank में जॉब पाने के बारे में / गाइड वीडियो
किसी भी प्राइवेट बैंक में जॉब कैसे मिलती है?
हमने यह तो जान लिया है कि कुछ मशहूर प्राइवेट बैंक में जॉब कैसे मिलेगी। लेकिन अब हम यह जानेंगे कि किसी भी प्राइवेट बैंक में नौकरी कैसे प्राप्त करें। क्योंकि अक्सर सभी प्राइवेट बैंकों में जॉब प्राप्त करने की प्रक्रिया एक जैसी ही होती है। यह जानकारी कुछ इस प्रकार है:-
- सर्वप्रथम उस बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें, जहां पर आप जॉब प्राप्त करना चाहते हैं।
- अपना नया अकाउंट बनाकर अब उसमें लॉगिन कर लीजिये।
- जो जॉब आप प्राप्त करने के इच्छुक हैं, अब उसके बारे में सर्च करें।
- आपको अब Apply Now के बटन पर क्लिक कर देना है।
- अब अपनी कुछ बेसिक जानकारी जैसे कि Email ID, Mobile Number और Address आदि भरें।
- इसके बाद अपना Resume अपलोड कर दें।
- अगले चरण में आपको अपनी योग्यता आदि की जानकारी भरनी होगी।
- सही तरीके से सारी जानकारी भरने के बाद Submit के बटन पर क्लिक करिये।
- सबमिट हो जाने के बाद अब आपकी जानकारी की बैंक अधिकारीयों द्वारा जांच की जाएगी।
अगर जॉब के लिए आप योग्य पाए जाते हैं तो आपको बैंक की तरफ से Interview के लिए कॉल आएगा। फिर आपको बैंक के ऑफिस में जाकर इंटरव्यू देना है। इंटरव्यू में यदि आप पास हो जाते हैं तो आपको जॉब के लिए ट्रेनिंग दी जाती है।
कुछ इस तरह से आप India के किसी भी प्राइवेट बैंक में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
Q.1 Private Bank Me Job Kaise Paye
Private Bank जैसे HDFC ICICI और AXIX इन प्राइवेट बैंक जॉब ग्रेजुएशन करने के बाद ही मिलती हैं । अगर आपने अपनी ग्रेजुएशन पूरी कर की हैं तो आप इन Private Bank के Career के वेबसाइट पर जाकर जॉब के लिए ऑनलाइन आवेदन कर प्राइवेट बैंकों में जॉब कर सकते हैं।
Q.1 बैंक में जॉब कैसे पाए
अगर आप सरकारी बैंक में जॉब पाना चाहते हैं तो आपको IBPS का Exam Clear करना होगा लेकिन अगर आप प्राइवेट बैंक में जॉब पाना चाहते हैं तो आपको Private Bank के Official Website पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा |
Q.3 जॉब के लिए कौन सा प्राइवेट बैंक बेस्ट है?
अगर आप प्राइवेट बैंक में जॉब करना चाहते हैं तो HDFC BANK, ICICI BANK, ओर AXIS BANK आपके लिए Best Option हैं क्योंकि इन बैंक में काम कर रहे क्रमचारियो को अच्छी खाशी सुविधा मिलती हैं “
Q.4 प्राइवेट बैंक में मैनेजर की सैलरी कितनी होती है?
सभी प्राइवेट बैंक में मैनेजर की सैलरी अलग अलग होती है, लेकिन अगर आप किसी भी बैंक में मैनेजर बनते है तो आपको कम से कम ₹70000 आसानी से हर महीने मिल जाता हैं।
Q.5 प्राइवेट बैंक में कितनी सैलरी होती है?
अगर आप प्राइवेट बैंक में सीधे किसी बड़ी पोस्ट पर जॉब लग जाते हैं तो आपको शुरुआती सैलरी 30,000 रुपए से भी अधिक मिल सकती है।
Q.6 प्राइवेट बैंक के लिए कौन सी परीक्षा है?
आईबीपीएस का फुल फॉर्म इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (आईबीपीएस) अग्रणी भर्ती निकायों में से एक है जो विभिन्न सार्वजनिक और निजी बैंकिंग परीक्षाओं के लिए बैंक पीओ और बैंक क्लर्क जैसे विभिन्न पदों की भर्ती आयोजित करता है।
Q. 7 बैंक के लिए कौन सी डिग्री चाहिए?
12th के बाद किसी भी तरह से ग्रैजवैशन की डिग्री है या banking course में बैचलर ऑफ़ एकाउंटिंग और फाइनेंस बेहतरीन विकल्प है। आप बैंक मे जॉब लग सकते है|
Q.8 प्राइवेट बैंक में नौकरी के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?
उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
Q. 9 प्राइवेट में सबसे अच्छा बैंक कौन सा है?
एचडीएफसी बैंक भारत के सबसे बड़े और सर्वश्रेष्ठ प्राइवेट बैंकों में से एक है, जो बैंकिंग प्रोडक्ट, बेहतरीन कस्टमर सर्विस और घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों तरह के मजबूत डिजिटल बैंकिंग ऑफरिंग के लिए जाना जाता है.
Q. 10 भारत की सबसे अमीर बैंक कौन सी है?
भारत का सबसे अमीर बैंक HDFC बैंक हैं. HDFC LTD के मर्जर के बाद बैंक के मार्केट कैपिटलाइजेशन में बड़ा उछाल आया है. 30 जून तक के आंकड़ों के मुताबिक, HDFC LTD के मर्जर के बाद HDFC बैंक का कुल मार्केट कैप 14.6 लाख करोड़ रुपये के आसपास है.
Pingback: Axis Young Bankers Program 2024 (Salary 36000/- Monthly) - Carrier Blog
Pingback: Axis Young Banker Program Fees को लोन कैसे करवाए - Carrier Blog
Pingback: Singapore Konse Visa Par Jana Chahiye
Mohit gujjar
I need to private banking sector job
GO TO MY YOUTUBE channel – TECH DHRAMVEER KUMAWAT
Job
Sir, I need goverment Bank job, Can you please Guide me