ये विडिओ भी देखे 

HDFC Bank में जॉब कैसे पाएं 2023- इस की पूरी जानकारी 

HDFC Bank में जॉब कैसे पाएं 2023 – क्या आप भी प्राइवेट बैंक में जॉब करना चाहते है   तो आज के इस पोस्ट में हम आपको बताए गे की HDFC Bank में जॉब कैसे पाएं 2023 में जॉब पाने के तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं , अब वैसे तो दोस्तों आज के समय  प्राइवेट बैंक बहुत सारे हैं लेकिन  bank सब से अच्छा ओर सब से अलग है 

लेकिन जो मजा HDFC Bank में जॉब करने का हैं , वो मजा किसी और प्राइवेट बैंक में नहीं हैं क्योंकि यह बैंक भारत का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक हैं ,

जिसमे अगर आप जॉब करते हैं , तो आपको अच्छी सैलरी के साथ साथ कई सारे अन्य Benefits मिलते हैं ,ओर लोगों से Respect भी बहुत मिले गी तो अगर आप भी HDFC Bank मे Job पाने के लिये Online Apply करना चाहते हैं ,

तो आप बस हमारे इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए , मे आपको बहूट अच्छे से बताऊग  ओर समझाउगा फिर आप HDFC बैंक में जॉब पाने के बारे में सभी जानकारी को समझ जायेंगे ,

HDFC BANK का फुल फॉर्म क्या है?

एचडीएफसी का फुल फॉर्म हिंदी में आवास विकास वित्त निगम है और अंग्रेजी में housing development finance corporation limited हैं।

HDFC बैंक डीटेल्स

आपको बता दें कि HDFC BANK भारतीय निजी वाणिज्यिक बैंकों में से एक है जिसका मुख्यालय Maharashtra के मुंबई में है इस बैंक को 1994 में housing development finance corporation की सहायक कंपनी के रूप में पंजीकृत किया गया था।

इसी के साथ देखा जाए तो HDFC BANK संपत्ति के हिसाब से भारत का सबसे बड़ा निजी क्षेत्र का बैंक है और साथ ही साथ बाजार पूंजीकरण में तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है। आज की डेट में HDFC BANK अपने अंदर 125,000 कर्मचारियों को काम पर रखी हुई है और कर्मचारियों के मामले में देखा जाए तो भारत में 15 सबसे बड़ा स्थान प्राप्त कर चुकी है।

सभी प्राइवेट बैंक जॉब यहा देखे 

 

HDFC BANK में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

यदि आपने हमारे द्वारा बताए गए सभी मानदंड पात्रता को पूरा कर लिया है तो अब आपको आवेदन करने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी जिसके माध्यम से आप HDFC BANK में नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे तो आइए जानते हैं HDFC BANK में आवेदन करने के लिए बैंक द्वारा जारी आवश्यक दस्तावेजों को –

  • यदि आप 10वीं 12वीं पास स्टूडेंट्स हैं तो आपके पास दोनों की पास वाली मार्कशीट होनी चाहिए।
  • इसके साथ यदि आपने स्नातक की डिग्री पूरी की हुई है तो उसकी भी मार्कशीट होनी चाहिए।
  • जाति प्रमाण पत्र / आय प्रमाण पत्र / निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड / पैन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस
  • 3 महीने के अंदर खिंचवाई हुई पासपोर्ट साइज फोटो।

(HDFC Bank) एचडीएफसी बैंक में जॉब पाने के लिए क्या योग्यता चाहीये ?

देखिये दोस्तों  HDFC bank  में जितने भी जॉब हैं उन सब को पाने का योग्यता अलग अलग हैं , उदहारण के लिए दोस्तों अगर आप HDFC Bank में PO बनाना चाहते हैं , तो इसके लिए आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए ,

वही अगर आप HDFC Bank में Sales Man बनाना चाहते हैं , तो इसके लिए आपके 12th ओर  ग्रैजवैशन पूरी होनी चाहिए  ,
वही अगर आपको hdfc bank मे Relation Manager लगना है तो आपके पास ग्रैजवैशन होना बहुत जरूरी है ओर बैंक का पहले से Experience भी होना चाहिए  ,

एसी प्रकार से सब से अलग योग्यता ओर Experience होना चाहिए  ,

(Hdfc Bank) एचडीएफसी बैंक में सैलरी कितनी होती है?

आपकी जानकारी के लिए बता दे की HDFC बैंक अपने कर्मचारियों को Starting Salary ₹14500/- से लेकर ₹500000 तक की सैलरी से भी अधिक Salary देता हैं , अगर आप Fresher के रूप में HDFC Bank को ज्वाइन करते हैं तो आपको ₹14500/- से लेकर ₹20000/- तक की सैलरी मिल सकती हैं ,

इसके आलवा HDFC Bank अपने कर्मचारियों को अच्छा काम करने पर Incentive भी देता हैं ,

HDFC Bank मे कोन कोनसी पोस्ट होती है?

  1. मैनेजर 
  2. क्लर्क 
  3. सुरक्षा गार्ड 
  4. कैशियर 
  5. काउंट मैनेजर
  6. पर्सनल बैंकर
  7. इत्यादी

(Hdfc Bank) एचडीएफसी बैंक में जॉब करने के फायदे

HDFC Bank प्राइवेट बैंक मे भारत के सबसे बड़े बैंक में से एक है, बहुत से लोग sbi bank में नौकरी प्राप्त करना चाहता है क्योंकि इस बैंक में उन्हें अधिक सैलरी मिलती है और यह सरकारी नौकरी भी है लेकिन ऐसी बात बिल्कुल भी नहीं है कि एचडीएफसी बैंक में आपको कम सैलरी मिलती है।

HDFC Bank में जॉब करने वाले लोगों से जब मैंने बातचीत किया तो उन्होंने अपना एक्सपीरिएंस काफी अच्छा बताया और उन्होंने यह भी कहा कि HDFC Bank में अच्छी सैलरी मिलती है। 

इसके साथ आपको बैंक में साफ सफाई की पूरी व्यवस्था रहती है और अगर आप एचडीएफसी बैंक में जॉब करते है तो आपको अन्य कई सारे Benefit भी मिल जाते हैं।

(Hdfc Bank) एचडीएफसी बैंक में जॉब कितने तरीकों से पा सकते है?

आपकी जानकारी के लिए बता दे की आप कुल 5 तरीकों के जरिये HDFC Bank में जॉब पा सकते हैं , यह तरीके कुछ इस प्रकार हैं ,

  • HDFC Career Website के जरिये जॉब पाइए
  • Job देने वाली एप के जरिये
  • Reference के जरिये जॉब पाइए
  • Collage Campus Interview के जरिये
  • Placement Agency के जरिये

आइये अब हम इन पांचों तरीकों के बारे में अच्छे से समझ लेते हैं ,

#1. HDFC Career वेबसाइट के जरिये जॉब पायें

HDFC Bank में जॉब पाने का सबसे आसान तरीका इसका Career Website हैं , आपकी जानकारी के लिए बता दे की HDFC Bank में जितने भी Recruitment आती हैं उसके बारे में सबसे पहले इसके करियर वेबसाइट पर पोस्ट की जाती है ,

जहाँ से आप उन जॉब के लिए Online Apply भी कर सकते हैं ,

#2. Job देने वाली एप के जरिये

आज के समय में आपको Play Store पर Apna Job app, Nokari.com, linkedin और Work India जैसे बहुत सारे ऐसे जॉब दिलाने वाले एप मिल जायेंगे , जिसके जरिये आप HDFC बैंक में नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं ,

अधिकतर टाइम जब भी लोकल HDFC Bank के ब्रांच में कोई Vacancy निकाली जाती हैं , तो उसके बारे में इस बैंक के करियर वेबसाइट पर Publish नहीं किया जाता हैं ,
उसके बारे में HR इन Job Searching App में Post करते हैं  या Placement Agency  वालों को बता देते है,  तो अगर आप HDFC Bank में जॉब पाना चाहते हैं , तो इन Job Searching Application , या Placement Agency  की मदद से भी जॉब पा सकते हैं ,

#3. Reference के जरिये जॉब पाइए

देखिये दोस्तों अगर आपके जान पहचान का कोई व्यक्ति HDFC Bank में पहले से ही जॉब करता हैं , तो आप उसके जरिये बड़े ही आसानी से बैंक में जॉब पा सकते हैं , आपकी जानकारी के लिए बता दे की HDFC Bank में जितने भी छोटे मोटे कर्मचारी होते हैं , वो अधिकतर समय किसी व्यक्ति के Reference के जरिये ही बैंक में जॉब पाते हैं ,

#4 . Collage Campus Interview के जरिये

दोस्तों जो बड़े बड़े कॉलेज है उनमे ग्रैजवैशन ओर पोस्ट ग्रैजवैशन करने के लिए बहुत स्टूडेंट जाते है, ओर उन्ही कॉलेज मे बैंक वाले सीधा भर्ती के लिए आते है वही कॉलेज मे बचो के इंटरव्यू लेते है, जो स्टूडेंट बैंक वालों तो अच्छा लगता है ओर उनका इंटरव्यू पास कर देता है तो उन स्टूडेंट को बैंक वाले अच्छे पेकेज पर रख लेते है 

 #5. Placement Agency के जरिये

दोस्तों हम आपको बता दे की मार्केट मे बहुत सारी Placement Agency  है जिनका बैंक वालों से सीधा संप्रक होता है ओर HR उनको जो भी बैंक मे भर्ती आती है वो  Placement Agency को बता देते है ओर Placement Agency  वाले अपनी कुछ फीस लेते है ओर स्टूडेंट को जॉब लगवा देते है. दोस्तों हम आपको बता दे की मार्केट मे बहुत सारे fake Placement Agency वाले भी है तो आप को उनसे भी बच कर रहना है 

तो ये थे कुल 5  तरीके जिसके जरिये आप HDFC Bank में जॉब पा सकते हैं ,

HDFC Bank में जॉब कैसे पाएं 2023

अब दोस्तों , अगर आपने इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ा हैं तो आप ऊपर देखें होंगे की हमने इस पोस्ट में कुल 5 तरीकों के बारे में बताया था , जिसके जरिये आप HDFC Bank में जॉब पा सकते हैं ,

अब यहाँ नीचे दोस्तों हम आपको HDFC Bank के Career Website के माध्यम इस बैंक में जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के बारे में Step By Step जानकारी को बताए गे 

#1. सबसे पहले HDFC Careers की वेबसाइट पर जाएँ 

अब दोस्तों HDFC Bank में जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल करियर वेबसाइट पर चले जाना हैं , ( HDFC Career वेबसाइट पर जाएँ )

जब आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जायेंगे , तो आपके सामने कुछ इस प्रकार का Page खुलकर आएगा , जैसा की हम यहाँ नीचे दिए गए Guide Image में आपको दिखा रहे हैं ,

Table of Contents

HDFC Bank में जॉब कैसे पाएं 2023

HDFC Bank में जॉब कैसे पाएं 2023
HDFC Bank में जॉब कैसे पाएं 2023

#2. View All Jobs पर क्लिक करें 

HDFC Bank के करियर वेबसाइट पर जाने के बाद आपको यहाँ Upload Resume और View All Jobs का आप्शन मिलता हैं , यहाँ पर आपको View All Job के सेक्शन में Search Job का भी आप्शन मिलता हैं ,

अब चलिए पहले आप इन तीनो आप्शन के बारे में अच्छे से समझ लीजिए , जिसके बाद आपको समझ में आ जायेगा , की आखिर HDFC Bank में जॉब पाने के लिए आपको किस आप्शन पर क्लिक करना हैं ,

Upload Resume – इस Option पर क्लिक करके आप अपना Resume Upload कर सकते हैं , जिसके बाद अगर आपके लायक बैंक में कोई खाली पद होगा , तो Bank की टीम आपको इसके बारे में बता देते हैं , बैंक के HR आपको काल कर के बता देते है या आपके ईमेल पर सूचना दे देते हैं लेकिन इस तरीके से आपको जॉब मिलन बहुत मुस्किन है

नीचे आपको कुछ ओर तरीके बता रखे है वो सब से अच्छे है

Search Jobs – अगर आपको HDFC में मौजूद किसी स्पेशल पोस्ट पर जॉब करना हैं , तो आप उस जॉब का नाम यहाँ Search Bar में सर्च कर सकते हैं ,

View All Jobs – इस आप्शन पर क्लिक करके आप HDFC Bank में मौजूद सभी Requirement को देख सकते हैं , यहा आप अपनी इच्छा के अनुशार जॉब मे अप्लाइ कर सकते है

लेकिन मैं आपको यहाँ सुझाव दूंगा , की आप View All Job के आप्शन पर क्लिक करके उन सभी जॉब को देखिये , जो HDFC Bank में खाली हैं इससे आपको अपने लिए एक बेस्ट जॉब ढूंढने में आसानी होगी |

#3. Jobs को चुने और Apply के आप्शन पर क्लिक करें

जब आप View All Job के आप्शन पर क्लिक कर देते हैं , तो इसके बाद आपको HDFC Bank में मौजूद सभी खाली पोस्ट दिख जाएगी ,

यहाँ Left Side में आपको Filters का भी आप्शन मिल जायेगा , जिसका USE करके आप अपने पसंदीदा State , City के According Job को देख सकते हैं ,

तो इस पेज पर आने के बाद आपको अपने लिए एक Best Job को ढूँढना है , अगर आप किसी जॉब के बारे सभी जानकारी को जानना चाहते हैं ,

तो आप बस उस जॉब पर क्लिक कर देंगे , इसके बाद आपके सामने उस जॉब से सबंधित सारी जानकारी आ जाएगी , जैसे की आपको इस जॉब के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए , वर्क लोकेशन क्या रहेगा , इत्यादि

अब इसके बाद आप जिस भी जॉब के लिए ऑनलाइन Apply करना चाहते हैं , उसके सामने मौजूद आप Apply के आप्शन पर क्लिक करेंगे ,

hdfc bank job aapply photo

#4. एक HDFC Career Account बनाइये

जब आप किसी जॉब के सामने मौजूद Apply के आप्शन पर क्लिक करके जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने जायेंगे , तो आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलकर आएगा , जैसा आप यहाँ नीचे दिए गए Guide Image में देख पा रहे हैं ,

अब यहाँ पर दोस्तों HDFC Career वेबसाइट के जरिये किसी भी जॉब को ऑनलाइन अप्लाई करने से पहले आपको एक Career Account बनाना होता हैं ,

अब यहाँ पर दोस्तों अगर आपका पहले से ही Career Account बना हैं , तो आप अपना Email Id और Password को डालकर Log In कर लें ,

लेकिन अगर आप पहली बार HDFC Bank में जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर रहे हैं , और अगर आपका अकाउंट नहीं बना हैं , तो अकाउंट बनाने के लिए आपको बस यहाँ New user? Sign up with your resume के आप्शन पर क्लिक करना हैं 

hdfc-bank-me-job-kaise-paye

HDFC Career Account कैसे बनाये

HDFC का करियर अकाउंट बनाना काफी आसान हैं , एक करियर अकाउंट बनाने के लिए बस आपको New User के आप्शन पर क्लिक करना हैं , इसके बाद आपको सबसे पहले अपना Resume Upload करना होगा

Resume Upload करने के बाद अपनी Basic Details को देना होता हैं , जैसे आपका नाम आपका Address और आपका मोबाइल नंबर , इसके बाद आपके दिए गए मोबाइल नंबर या ईमेल और HDFC Bank के तरफ से एक OTP आता हैं ,

जिसे आपको VERIFY करना होता हैं , तथा उसके बाद आपको एक Password बनाना होता हैं , इसके बाद Successfully आपका Career Account बन जाता हैं , ओर फिर आप उसमे अपनी पसंद के हिसाब से जॉब मे अप्लाइ कर सकते है

HDFC Bank में जॉब कैसे पाएं 2023

#5. अपनी Personal Information के बारे में बताएं 

एक बार जब आपका HDFC Career Account बन जाता हैं तो इसके बाद आपको अपना जॉब चुनकर Apply के आप्शन पर क्लिक कर देना हैं ,

अप्लाई पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का Page Open होकर आएगा ,

hdfc bank me job kaise paye

अब यहाँ पर सबसे पहले आपको अपनी Personal Information की जानकारी को देना होगा , ध्यान रहे यहाँ आप जो जानकारी देंगे वो आपके आधार कार्ड पेन कार्ड बैंक अकाउंट मार्कशीट से डिटेल्स के साथ Match होना चाहिए ,

नहीं तो Documents Verification के Time कुछ प्रॉब्लम हो जाएगी , तो यहाँ पर आपको अपनी Personal Information को अच्छे से FILL कर देना हैं , ओर अच्छे से जांच ले

#6. Education Qualification कि जानकारी दे

अपनी Personal Information की जानकारी देने के बाद अब आपको अपनी Education की जानकारी देनी होगी , इस फॉर्म में आपको अपनी एजुकेशन से सबंधित सभी जानकारी को देना होता हैं ,

जैसे की आपने किस टाइप की पढाई की हैं , आपकी Higher Education क्या हैं आपने किस कॉलेज या यूनिवर्सिटी से अपनी पढाई की हैं ,

HDFC Bank में जॉब कैसे पाएं 2023

तो आपको इस फॉर्म में पूछे गए सभी चीजों के बारे में अच्छे से Fill करना हैं , इसके बाद आपको नीचे मौजूद Next के आप्शन पर क्लिक कर देना हैं ,

#7. Work Experience के बारे में बताये

आप जैसे ही अपनी Education Qualification की जानकारी देकर Next के आप्शन पर क्लिक करते हैं , तो इसके बाद आपको अपनी Work Experience के बारे में बताना होता हैं ,

इसमें आपको बताना होता हैं की आप कौन कौन से कंपनी में किस पद पर काम कर चुके हैं , यहाँ पर आपको अपने Work Experience के बारे में अच्छे से जानकारी देनी हैं ,

क्योंकि इंटरव्यू के दौरान आपसे इसके बारे में भी पूछा जाता हैं ,

वैसे अगर आप एक Fresher हैं तो यहाँ पर No Experience का आप्शन मिलता हैं जिसे आप चुन सकते हैं , अब इस पेज पर मौजूद सभी जानकारी को देने के बाद आपको फिर से नीचे आकर Next के आप्शन पर क्लिक कर देना हैं ,

इसके बाद आपके पुरे Application का Preview आ जायेगा , जिसमे आपके द्वारा भरे गए अभी तक की सारी डिटेल्स होती हैं ,

अब आपको इस डिटेल्स को एक बार अच्छे से देख लेना हैं , अगर आपको लगता हैं की आपने किसी चीज के बारे Wrong Information दे दी हैं , तो आप EDIT के आप्शन पर क्लिक करके उसे दुबारा सही करेंगे

सब कुछ करने के बाद आपको नीचे मौजूद SUBMIT के आप्शन पर क्लिक कर देना हैं , जिससे आपका Application Submit हो जायेगा और इस प्रकार आप HDFC Bank में जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं ,

#8. HDFC Bank के Branch में जाकर Interview दे

अब दोस्तों एक बार जब आप HDFC Bank में जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर देते हैं , तो इसके बाद आपको 30 दिन तक का Wait करना हैं , इतने दिनों के अन्दर अन्दर बैंक की टीम आपसे Email या Call के जरिये आपसे सम्पर्क करते हैं ,

तथा आपको बताते हैं की आखिर आपको इंटरव्यू देने कब और कहाँ आना हैं , अधिकतर बार ये इंटरव्यू आपके आस पास के Branch में ही होता हैं .

तो जब आपके पास इंटरव्यू का ऑफर आ जाएँ , तो इसके बाद सही समय पर इंटरव्यू देने जाना हैं अगर आप इंटरव्यू में पास हो जाते हैं ,

तो आपका HDFC Bank के बड़े ही आसानी से जॉब लग जाता हैं , लेकिन अगर किसी Reason के चलते आपकी जॉब नहीं लग पाती हैं , तो आप दुबारा फिर से जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं ,

अगर दोस्तों फिर भी आपकी जॉब नहीं लग रही है तो एक बार एस विडिओ को जरूर देखे

😍नोट कीजिये –इसके आलवा आप यहाँ नीचे कुछ अन्य सबंधित सवालों के जबाब को पढ़ सकते हैं

HDFC बैंक में जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद क्या करें 

एक बार जब आप HDFC बैंक में जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर देते हैं तो इसके बाद आपको लेकर 30 दिनों का इंतज़ार करना हैं , इतने दिनों में बैंक के Hiring Team आपसे कांटेक्ट करेगी ,

तथा आपको बताएगी की आपको इंटरव्यू देने के लिए कब और कहाँ आना हैं , बस आपको इंटरव्यू के दिन अपना सभी डाक्यूमेंट्स लेकर उनके द्वारा बताये गए लोकेशन पर जाकर इंटरव्यू देना हैं ,

अगर आप Interview पास कर जाते हैं , तो आपकी जॉब लग जाती हैं लेकिन अगर आप इंटरव्यू पास नहीं कर पाते हैं तो आपकी जॉब नहीं लग पाती हैं ,

चिंता मत कीजिये HDFC बैंक का इंटरव्यू काफी आसान होता हैं , अगर आपकी Body Language और Communication Skill अच्छी हैं तो आप बहुत ही आसानी से HDFC Bank का इंटरव्यू क्रैक कर लेंगे ,

डरने की कोई बात नहीं है अगर आप इंटरव्यू पास नहीं कर पा रहे हो तो आप एक अच्छे इंस्टिट्यूट से इंटरव्यू की तयारी कर सकते है ओर बहुत ही आसानी से इंटरव्यू पास कर सकते है आप इस इंस्टिट्यूट से भी इंटरव्यू Click here की तयारी कर सकते है

अगर आपको जानना हैं की HDFC Bank के इंटरव्यू में किस टाइप का Question पूछा जाता हैं तो मैं आपको सुझाव दूंगा की आप यहाँ नीचे दिए गए वीडियोस को देखिये |

तो दोस्तों आशा करते हैं की यह जानकारी HDFC Bank Me Job Kaise Paye आपको बहुत पसंद आयी होगी, हमने इस पोस्ट में HDFC Bank Job Apply Online के बारे में पुरी जानकारी देने की कोशिश की हैं , जिसे अगर आप Follow करते हैं तो आप आसानी से HDFC Bank में जॉब पा सकते हैं ”

अगर आपको HDFC Bank में Job के लिए Online Apply करते समय कोई समस्या आ रही हैं तो आप हमें निचे कमेन्ट बॉक्स में बता सकते हैं ” हम आपके कमेंट का Reply 15 मिनट के अंदर देने की कोशिश करेंगे।

Q. 1 एचडीएफसी बैंक में काम कैसे करें?

एचडीएफसी बैंक में विभिन्न पदों के लिए समय समय पर आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। अगर आप क्लर्क या प्रोबेशनरी अधिकारी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपकी आयु 21 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। पोस्ट के मुताबिक निर्धारित शैक्षिक योग्यता ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन मांगी जा सकती है।

Q. 2 बैंक में नौकरी करने के लिए कौन सा कोर्स करना चाहिए?

बीए इन बैंकिंग एंड फाइनेंस
बीए इन बैंकिंग एंड फाइनेंशियल प्लानिंग
बीए इन इंटरनेशनल फाइनेंस एंड बैंकंग
बीबीए (Hons) फाइनेंस एंड बैंकिंग
बीकॉम इन बैंकिंग
बीएससी इन बैंकिंग एंड फाइनेंस
बीएससी (Hons) इकोनॉमिक्स विद बैंकिंग
बीएससी (Hons) इन मनी, बैंकिंग एंड फाइनेंस

Q. 3 एचडीएफसी बैंक में कौन कौन सी पोस्ट होती है?

12वीं पास के लिए एचडीएफसी बैंक में 9 Jobs
सेल्स ऐंड मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव ₹22,000 – ₹25,000 /महीना …
फ़ील्ड सेल्स एग्जीक्यूटिव ₹18,000 – ₹22,000 /महीना …
कस्टमर रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव ₹13,600 – ₹22,500 /महीना + incentives. …
फाइनेंस एग्जीक्यूटिव …
हिंदी टेलीकॉलर …
बैक ऑफ़िस एग्जीक्यूटिव …
लोन सेल्स …
रिलेशनशिप ऑफ़िसर

Q. 4 क्या एचडीएफसी बैंक नौकरी के लिए अच्छा है?

एचडीएफसी बैंक में काम करने वाले कर्मचारी कितने संतुष्ट हैं? ग्लासडोर समीक्षाओं के आधार पर एचडीएफसी बैंक के 59% कर्मचारी किसी मित्र को वहां काम करने की सलाह देंगे । कर्मचारियों ने एचडीएफसी बैंक को कार्य जीवन संतुलन के लिए 5 में से 2.7, संस्कृति और मूल्यों के लिए 3.2 और करियर के अवसरों के लिए 3.6 रेटिंग दी है।

Q. 5 आप एचडीएफसी बैंक में क्यों शामिल होना चाहते हैं?

मुझे एचडीएफसी बैंक में काम करने में दिलचस्पी है क्योंकि यह भारत के अग्रणी बैंकों में से एक है और मैं बैंक की सफलता में योगदान देना चाहूंगा। मुझे विश्वास है कि मैं अपने पेशेवर कौशल और अनुभव से बैंक का मूल्य बढ़ा सकता हूँ

Q. 6 बैंक में फीमेल के लिए कौन सी पोस्ट बेस्ट है?

महिलाओं के लिए, अन्य जॉब प्रोफाइलों की तुलना में बैंक क्लर्क की नौकरियां सबसे अच्छी हैं। वे उच्च वेतन, कम काम के दबाव और निश्चित समय के कारण इसे पसंद करते हैं जो कार्य-जीवन संतुलन बनाए रखने में मदद करते हैं और वे आम तौर पर ग्राहक संपर्क में शामिल होते हैं।

Q. 7 मैं आपको बैंक की नौकरी के लिए क्यों नियुक्त करूं?

आपको मुझे नौकरी पर रखना चाहिए क्योंकि मैं चतुराई के साथ कड़ी मेहनत कर सकता हूं और मेरे पास समझाने की शक्ति है , साथ ही मैं अपने काम के प्रति बहुत प्रतिबद्ध हूं, मैं प्रेरित व्यक्ति हूं, अगर आप मुझे नौकरी पर रखेंगे तो मुझे यकीन है कि मैं बिक्री बढ़ा सकता हूं! इन वर्षों में, मैंने प्रासंगिक कौशल और अनुभव हासिल किया है, जिसे मैं आपके संगठन में लाऊंगा.

Q. 8 एचडीएफसी बैंक का पुराना नाम क्या है?

अवध कमर्शियल बैंक की स्थापना वर्ष 1881 ईसवी में हुई थी. इसका हेड क्वार्टर फैजाबाद में है. अवध कमर्शियल बैंक भारत का पहला बैंक था जिसमें सभी बोर्ड डायरेक्टर भारतीय थे.

Q. 9 HDFC किसका बैंक है?

26 फ़रवरी 2000 को भारतीय रिज़र्व बैंक ने एचडीएफसी बैंक तथा टाईम्स समूह/बेनेट कोलमैन एण्ड कं० द्वारा संचालित टाईम्स बैंक के विलय को स्वीकृति दे दी। विलय योजना के अनुसार टाईम्स बैंक के शेयरधारकों को 5.75 शेयरों के बदले एचडीएफसी बैंक का एक शेयर मिला। नई पीढ़ी के किन्हीं निजी बैंको में होने वाला का यह पहला विलय था।

Q. 10 एचडीएफसी बैंक की कुल कितनी शाखाएं हैं?

HDFC और HDFC Bank के मर्जर के बाद एचडीएफसी की 523 शाखाएं HDFC Bank की 7,821 (31 मार्च, 2023 तक) शाखाओं में जुड़ गई हैं, जिससे बैंक की कुल शाखाएं 8,344 हो गई हैं।

Q. 11 एचडीएफसी बैंक के मुख्य कार्य क्या है?

यह कई प्रॉडक्ट और सेवाएं जैसे- सेविंग अकाउंट, फिक्स्ड डिपॉज़िट, ऑटो लोन, टू-व्हीलर लोन, पर्सनल लोन, होम लोन, प्रॉपर्टी पर लोन, क्रेडिट कार्ड आदि प्रदान करता है एचडीएफसी (HDFCबैंक Payzapp और Chillr जैसे विभिन्न डिजिटल प्रॉडक्ट भी प्रदान करता है।

This Post Has 8 Comments

  1. Isha Kumari

    Job chahiye

    1. dhramveer284

      tech dhramveer kumawat youtube chanel par jao waha par number mil jayga cal kro

Leave a Reply