Axis Young Bankers Program 2024- अभी के समय में बहुत सारे ऐसे लोग है, जो की चाहते है की उनकी नौकरी किसी बैंक में लग जाए। ऐसे में जब भी बैंक में नौकरी की बात आती है तो बहुत से लोगो के मन में सवाल आता है की वह एक्सिस बैंक में जॉब कैसे कर सकते हैं।

आज हम आपको बताने वाले है की आप Axis Young Bankers Program 2024 में नौकरी किस प्रकार कर सकते हैं। अगर आपके पास पहले का कोई बैंक के काम का कोई अनुभव नहीं है तो भी आप Axis Bank मे जॉब लग सकते है| दोस्तों अगर आप हमारे द्वरा बताए गए तरीके से जॉब लगते है तो आपको सीधा Axis Bank मे assistant branch manager की पोस्ट मिल जाएगी  इसके अलावा Axis Bank में काम करने पर आपको कितनी सैलरी मिलती है आपका काम क्या होगा ट्रैनिंग कितने टाइम की होगी और भी बहुत सारी चीज़ो के बारे में जानने वाले हैं तो चलिए Axis Bank से जुड़े A To Z जानकारी को समझते हैं।

Axis Bank के बारे में जानकारी (Axis Young Bankers Program 2024)

जिन लोगो को एक्सिस बैंक के बारे में पता नहीं हैं उनको बता दे की एक्सिस बैंक Market Captilization के हिसाब से भारत का चौथा सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक हैं। इतना ही नहीं एक्सिस बैंक के पुरे भारत भर में 5500+ से अधिक ब्रांच हैं।

जिसके कारण इतने सारे ब्रांच में काम करने के लिए बहुत सारे लोगो की जरुरत पड़ती हैं। इसलिए समय समय पर एक्सिस बैंक में भर्ती निकाली जाती हैं। अगर आप भी बैंक के सेक्टर में नौकरी करना चाहते है तो आप एक्सिस बैंक में जॉब कर सकते हैं।

Axis Bank Official Website

Axis Bank का मालिक कौन है?

Axis Young Bankers Program 2024
Axis Young Bankers Program 2024

एक्सिस बैंक का स्वामित्व किसी एक व्यक्ति या संस्था के पास नहीं है। यह एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी है, जिसका अर्थ है कि इसके शेयरों पर बड़ी संख्या में निवेशकों का स्वामित्व है। सबसे बड़ा शेयरधारक स्पेसीफाइड अंडरटेकिंग ऑफ यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया (SUUTI) है, जिसके पास लगभग 24% शेयर हैं।

Table of Contents

Axis Bank कौन से देश का है?

एक्सिस बैंक लिमिटेड (Axis Bank Limited), जिसे पहले यूटीआई बैंक (UTI Bank) के नाम से जाना जाता था, एक भारतीय बैंकिंग और वित्तीय सेवा कंपनी है. इसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में है (Axis Bank Headquarters). यह बड़ी और मध्यम आकार की कंपनियों, एसएमई और खुदरा व्यवसायों को वित्तीय सेवाएं बेचता है

Axis Young Bankers Program 2024

Axis Bank की ओर से Axis Young Bankers Program 2024  चलाया गया है. यह प्रोग्राम, बैंकिंग में करियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवारों को एक सफल करियर बनाने में मदद करता है. दोस्तों अगर आप ये प्रोग्राम जॉइन करते है आपको सीधा Axis Bank मे assistant branch manager की पोस्ट मिल जाती है| ओर 1 साल का 4.42LPA का पेकेज मिल जाता है मतलब लग भाग महीने की सैलरी 36 हजार ओर इंस्टिट्यूट से बैंकिंग कोर्स का सर्टिफिकेट ओर दोस्तों अगर आपके पास बैंक का किसी भी प्रकार का कोई भी अनुभव व्यक्ति ओर बिना अनुभव  व्यक्ति भी अप्लाइ कर सकता है

Private Bank जॉब कैसे पाए

Axis Bank Young Banker Program के लिए योग्यता क्या है?

आपको बता दे दोस्तों की Axis  Young Banker Program 2024  में Admission पाने के लिए आपकी कम से कम Graduation की पढाई पुरी होनी चाहिए , ओर graduation मे कम से कम 50% से अधिक नंबर होने चाहीये ओर आपकी उम्र 30 साल से कम होनी  चाहीये तभी आप Axis Bank Young Banker Program 2024 मे अड्मिशन ले सकते है| ओर आप अपना कैरियर AXIS BANK के assistant branch manager की पोस्ट पर बना सकते है

Interview की preparation के लिए यह Click करे 

Axis Young Banker Program 2024 मे अड्मिशन पाने के बारे में / गाइड वीडियो 👇

यह भी पढ़े 👇

Axis Young Bankers Program 2024

बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है. Axis Bank की ओर से Axis Young Bankers Program 2024 चलाया जा रहा है. यह प्रोग्राम, बैंकिंग में करियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवारों को एक सफल करियर की शुरुआत करने के लिए तैयार करने की एक अनूठी पहल है.

यंग बैंकर्स प्रोग्राम (Axis Young Bankers Program 2024) को एक्सिस बैंक ने मणिपाल ग्लोबल एजुकेशन सर्विसेज (Manipal Global Education Services) के साथ साझेदारी में बनाया है. पिछले 9 वर्षों में 10000 से अधिक सफल युवा बैंकरों को प्रशिक्षित किया गया है और फिर एक्सिस बैंक द्वारा अवशोषित किया गया है. 2024 बैच के लिए Registration खुले हैं

( प्रोग्राम डिटेल्स ) Axis Young Bankers Program 2024

यह प्रोग्राम टोटल 12 महीने तक चलेगा जिस मे से

1- 4 महीने क्लासरूम ट्रैनिंग
2- 3 महीने इंटेनशीप 
3- 5 महीने OJT

ये इस तरह से पूरा 12 महीने का प्रोसेस होगा 

कार्यक्रम के सफल समापन पर, प्रतिभागी को मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन (एमएएचई) – एक इंस्टीट्यूशन ऑफ एमिनेंस से बैंकिंग सेवाओं में पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा से सम्मानित किया जाएगा. एक वर्षीय कार्यक्रम युवा स्नातकों को नए युग के बैंकरों में ढालता है, जिनके पास पर्याप्त डोमेन ज्ञान, कौशल और दृष्टिकोण है जो बैंकिंग क्षेत्र में एक सफल करियर के लिए आवश्यक है. कार्यक्रम और प्रक्रिया से संबंधित किसी भी प्रश्न के लिए, कृपया – contact@axisyoungbankers.com पर लिखें या 18002020039 (टोल फ्री नंबर) पर कॉल करें.

Apply करने के लिए यहा click करे ( Click Here )

Axis Young Bankers Program 2024

( योग्यता ) Axis Young Bankers Program 2024

  • किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट के अपने अंतिम वर्ष में 50% या उससे अधिक अंक लाने वाले उम्मीदवार आवेदन के पात्र होंगे.
  • अपने ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट के अंतिम वर्ष में उम्मीदवार जो अपनी परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं और परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं, वे भी कार्यक्रम के लिए पात्र हैं.
  • जिस दिन admission होगा उस दिन तक 30 साल से कम उम्र होनी चाहीये
  • हालांकि, फाइनल ईयर की मार्कशीट और डिग्री सर्टिफिकेट नवंबर जमा करना होगा.
  • ग्रेजुएट डिग्री (10+2+3 पैटर्न) अनिवार्य है.

Salary

दोस्तों हम आपको बता दे की ये जो Axis Young Bankers Program 2024 इसमें सैलरी सुरू के एक साल के लिए अलग अलग तरह से मिलती है जेसे की सुरू मे 4 महीने जो क्लासरूम चलेगा उस टाइम महीने की 5 हजार सैलरी मिलेगी| टोटल 4 महीने मे 20 हजार रुपए मिलेगे फिर जो आपकी 3 महीने की इंटेनशीप होगी उसमे महीने की 24000 हजार सैलरी मिलेगी| इस के बाद आपकी पूरी सैलरी सुरू हो जाएगी| इसमें आपको साल का 4.42 LPA का पैकेज सुरू हो जायगा

Q1. Axis Bank यंग बैंकर्स प्रोग्राम की फीस कितनी है?

कार्यक्रम के लिए कुल शुल्क ₹2,37,288+18% जीएसटी (₹2,80,000 सभी मिलाकर) है।

Q2. एक्सिस बैंक यंग बैंकर्स प्रोग्राम असली है या नकली?

एक्सिस बैंक यंग बैंकर्स प्रोग्राम एक साल का, पूर्णकालिक कार्यक्रम है जिसे युवा स्नातकों को बैंकिंग पेशेवरों के रूप में तैयार करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

Q3. यंग बैंकर्स प्रोग्राम क्या है?

एक्सिस बैंक की ओर से एक्सिस बैंक यंग बैंकर्स प्रोग्राम चलाया (Axis Bank Young Bankers Program 2021) जा रहा है. यह प्रोग्राम, बैंकिंग में करियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवारों को एक सफल करियर बनाने में मदद करता है. Axis Bank Young Bankers Program 2021: बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका सामने आया है.

Q4. एक्सिस बैंक कौन से देश की है?

एक्सिस बैंक लिमिटेड (Axis Bank Limited), जिसे पहले यूटीआई बैंक (UTI Bank) के नाम से जाना जाता था, एक भारतीय बैंकिंग और वित्तीय सेवा कंपनी है. इसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में है (Axis Bank Headquarters). यह बड़ी और मध्यम आकार की कंपनियों, एसएमई और खुदरा व्यवसायों को वित्तीय सेवाएं बेचता है (Axis Bank Services)

Q5. बिना एग्जाम के ग्रेजुएशन के बाद बैंक जॉब कैसे मिल सकता है?

यदि आप आईबीपीएस परीक्षा के बिना बैंक नौकरियों की तलाश में हैं, तो आपको निजी और विदेशी बैंकों में प्रयास करना चाहिए। कई निजी बैंक नियमित रूप से प्रवेश स्तर की नौकरियों के लिए फ्रेशर्स को नियुक्त करते हैं। आपके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50% और उससे अधिक अंकों के साथ किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

Q6. एक्सिस बैंक का मालिक कौन है?

30 जून 2016 तक, 30.81% शेयर प्रमोटरों और प्रमोटर समूह (यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, जीआईसी, एलआईसी और यूटीआई) के स्वामित्व में हैं।

Q7. एक्सिस बैंक का पुराना नाम क्या है?

वर्ष 1955 में द इम्पीरियल बैंक ऑफ इंडिया को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का नाम मिला।

Q8. एशिया का सबसे बड़ा बैंक कौन सा है?

और Bank of China Ltd. ने एशिया पैसिफिक के सबसे बड़े बैंक होने का अपना दबदबा बरकरार रखा है। ग्लोबल रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पूअर की शाखा एस एंड पी मार्केट इंटेलिजेंस के अनुसार China Guangfa Bank Co. Ltd

Q9. बैंक में लगने के लिए कौन सी डिग्री चाहिए?

बैंक में नौकरी (Bank Job) हासिल करने के लिए उम्मीदवारों को हर पद के लिए जरूरी योग्यता पता होनी चाहिए (Bank Job Eligibility Criteria). 12वीं बोर्ड परीक्षा (Board Exam) में अच्छे अंकों से पास होने के साथ ही उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री भी अनिवार्य तौर पर होनी चाहिए.

Q10. बैंक में जॉब के लिए कौनसा कोर्स करे?

बैंक में जॉब करने का सबसे अच्छा तरीका है बैंकिंग कोर्सेज। यह कोर्स आपको बैंकिंग, फाइनेंस, बैंकिंग मैनेजमेंट, टैक्सेशन, होम लोन, रिस्क मैनेजमेंट के बारे में गहराई से जानकारी प्रदान करेगा।

Q11. प्राइवेट बैंक जॉब परमानेंट है?

एक बार जब आप बैंकिंग क्षेत्र, विशेष रूप से निजी बैंकों में प्रवेश करते हैं, तो यह संभवत: आपका दीर्घकालिक करियर और सुरक्षा बन जाएगा । यह कैरियर विकास और निरंतर विकास के कई अवसर प्रदान करता है।

Q12. एक्सिस बैंक कितने देश में है?

बैंक के सिंगापुर, हांगकांग, दुबई, शंघाई, कोलंबो में शाखाओं के साथ नौ अंतरराष्ट्रीय कार्यालय हैं और ढाका, दुबई, शारजाह और अबू धाबी में प्रतिनिधि कार्यालय हैं, जो कॉर्पोरेट ऋण, व्यापार वित्त, सिंडिकेशन, निवेश बैंकिंग पर ध्यान केंद्रित करते हैं (Axis Bank Distribution and Services).

Q13. एक्सिस बैंक सीईओ की सैलरी कितनी है?

एक्सिस बैंक के एमडी और सीईओ अमिताभ चौधरी को वित्त वर्ष 2023 में 9.75 करोड़ रुपये का मुआवजा मिला। बैंक की नवीनतम वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, एक्सिस बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (एमडी और सीईओ) अमिताभ चौधरी ने वित्तीय वर्ष 2023 में कुल 9.75 करोड़ रुपये का मुआवजा लिया

Q14.भारत का सबसे बड़ा बैंक कौन सा है?

एसबीआई, या भारतीय स्टेट बैंक , कुल संपत्ति के हिसाब से भारत का सबसे बड़ा बैंक है, जबकि एचडीएफसी बैंक बाजार पूंजीकरण के मामले में सूची में सबसे ऊपर है। 2. बैंक का बाज़ार पूंजीकरण क्या है और यह महत्वपूर्ण क्यों है?

Q15. एक्सिस बैंक की शुरुआत किसने की?

The bank was promoted in 1993 jointly by Specified Undertaking of Unit Trust of India (SUUTI) (then known as Unit Trust of India) Life Insurance Corporation of India (LIC) General Insurance Corporation of India (GIC) National Insurance Company Ltd.

Q16. पूरे विश्व का सबसे बड़ा बैंक कौन सा है?

इस बैंक का कुल मार्केट कैप 157.91 बिलियन डॉलर है. चलिए जानते हैं विश्व के टॉप 10 बैंक व इनकी कुल नेटवर्थ कितनी है. जेपी मॉर्गन चेज विश्व की सबसे बड़ी बैंक है जिसका हेडक्वार्टर न्यूयॉर्क अमेरिका में स्थित है. फोर्ब्स के अनुसार इस बैंक का कुल मार्केट कैप 432 बिलियन डॉलर है.

Q17. भारत का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक कौन सा है?

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC LTD) के साथ मर्जर के बाद इतिहास रच दिया है. एचडीएफसी बैंक सोमवार को 100 अरब डॉलर के मार्केट कैपिटलाइजेशन (Mcap) वाली कंपनियों के क्लब में शामिल हो गया और ग्लोबल लेवल पर सातवां सबसे बड़ा बैंक बन गया.

Q18. भारत में कुल कितने बैंक है?

सही उत्तर 12 है। भारतीय बैंकिंग प्रणाली में सहकारी ऋण संस्थानों के अलावा 12 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, 22 निजी क्षेत्र के बैंक, 44 विदेशी बैंक, 56 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, 1,485 शहरी सहकारी बैंक और 96,000 ग्रामीण सहकारी बैंक शामिल हैं। भारत 2017 में सार्वजनिक क्षेत्र के 27 बैंकों से घटकर 2020 में 12 हो गया है।

This Post Has 2 Comments

Leave a Reply