Axis bank मे जॉब कैसे पाए– दोस्तों क्या आप भी axis bank मे जॉब लगना चाहते है ओर axis bank मे अपना कैरियर बनाना चाहते है क्यू की हर किसी के मन ये प्रसन होता है की axis bank मे जॉब कैसे पाए|
आज आपको इस पोस्ट मे वो सब जानकारी मिलेगी जिस से आपको axis bank मे कैरियर बनाना बहुत ही आसान हो जायगा  Axis Bank पूरे भारत में से एक काफी प्रसिद्ध प्राइवेट सेक्टर बैंक है जहां वह अपने एंप्लॉय को काफी अच्छे लाभ देते हैं। 

axis bank मे जॉब कैसे पाए:- जैसा की मैंने आपको बताया ही Axis Bank भारत के सबसे बड़े प्राइवेट बैंकों में आता हैं , जिसके वजह से आज Axis Bank के Branch हर जगह देखने को मिल जाता है। और इसी वजह से इतने सारे Office और Branches में काम करने के लिए बहुत सारे लोगो की जरुरत पड़ती हैं।

इसीलिए Axis Bank के तरफ से समय समय पर भर्ती निकाली जाती हैं, जिसे अगर आप Qualify करते है तो आप Axis Bank में नौकरी पाकर महीने की अच्छी सैलरी पा सकते है तो चलिए जानते हैं,

axis bank मे जॉब कैसे पाए

तो अगर आप भी Axis Bank में जॉब करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं की Axis Bank में जॉब कैसे पाएं, Axis Bank में जॉब करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए, Axis Bank में सैलरी कितनी मिल सकती है? 

सरकारी बैंक जैसे SBI, PNB में जहाँ जॉब पाने के लिए आपको कई प्रकार के Exam को Clear करना पड़ता हैं , तो वही Axis Bank जैसे प्राइवेट बैंकों में जॉब पाने के लिए बस आपको एक छोटा सा Interview Clear करना होता हैं,

तो इस पोस्ट पर अंत तक बने रहें है जिससे आपको पूरी जानकारी मिल सके और आप Axis Bank में जॉब को हासिल कर सके। 

Axis Bank में जॉब कैसे पाएं? | Axis Bank me job kaise paye

अब दोस्तों अगर आपका भी मन कर रहा हैं, की मैं भी Axis Bank में JOB करूँ , तो मात्र 15 मिनट का समय निकालकर इस पोस्ट को पढ़िए ,

हमें पूरी उम्मीद हैं, की इस पोस्ट को पढने के 10 दिन के अन्दर अन्दर आप Axis Bank में जॉब मिल जाएगी, अगर आपके पास Axis Bank में Job पाने के लिए ज़रुरी योग्यता हैं तो , चलिए अब हम इस पोस्ट को शुरू करते हैं,

😎नोट:- दोस्तों अगर आप All India मे Banking Sector ओर Non Banking Sector की Latest Job Vacancy की जानकारी लेना चाहते है तो हमे Social Media पर जरूर Follow करे
YouTube
Telegram
Facebook
Instagram
Whatsapp

Axis Bank में आप 4 तरीके से जॉब पा सकते हैं :

  1. Online Job Portal Website
  2. Official Axis Bank Website
  3. Friends /Reference
  4. Placement Agency

Table of Contents

1. axis bank मे जॉब कैसे पाए (Online Job Portal Website)

Axis Bank में जॉब पाने के लिए आप ऑनलाइन में मौजूद कई सारी रोजगार देने वाली वेबसाइटों की सहायता ले सकते हैं जहां पर प्रत्येक दिन कोई न कोई रिक्रूटमेंट पोस्ट बैंक के द्वारा डाली जाती है।

आप सीधा गूगल में जाएं वहां पर सर्च करें “Axis Bank Job Near me” तो आपको कई सारे वेबसाइटे दिखेंगे जिनमें आपको विजिट करके देखना है कि आपके योग्य के लायक कोई वैकेंसी निकली हुई है या नहीं, अगर आपके योग्य के लायक कोई वैकेंसी होगी तो आप Apply Now बटन पर Click करके रिज्यूम के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
लेकिन दोस्तों एक बात का खास कर के ध्यान रखना मार्केट मे बहुत सारे फ्रॉड लोग भी बेटे है जो लोगों को नोकरी के नाम पर धोखा देते है ओर पेसे ले लेते है|

अगर आप hdfc bank मे जॉब लगना चाहते है तो नीचे लिंक पर क्लिक करे

Axis Bank मे जॉब कैसे पाए
Axis Bank मे जॉब कैसे पाए

Axis Bank Me Job Apply के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट

axis bank मे जॉब कैसे पाए : इसके लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट देना होगा जो की इस प्रकार हैं .

  1. एक अच्छा रिज्यूम
  2. पासपोर्ट साइज़ फोटो
  3. आधार कार्ड
  4. पैन कार्ड
  5. ड्राइविंग लाइसेंस ( यदि एक्सिस बैंक फिल्ड के लिए जॉब चाहते है )
  6. एजुकेशनल डॉक्यूमेंट ( जैसे – 10th to Graduation Certificate )
  7. Reliving Later ( यदि कही का एक्सपेरिएंस हो तो )
  8. Resignation Later ( पहले जहा काम किये है तो उसका रिजाईन लेटर देने होंगे.)
  9. लास्ट 6 मंथ का सेलरी स्लिप
  10. कंपनी का NOC ( पहले जहा काम किए है उसका )

नोट: यदि आप फ्रेसर हा तो आपको सीरियल नंबर 1 से 6 तक का डॉक्यूमेंट देने होंगे. बाकि के डॉक्यूमेंट experience वाले कंडीडेट के लिए है.


HDFC BANK मे जॉब कसे पाए

कुछ पॉपुलर रोजगार देने वाली वेबसाइटों के लिस्ट नीचे दी गई है जहां पर आप आवेदन कर सकते हैं :-

  • Indeed.com
  • naukri.com
  • Linkedin
  • apna app

इन सभी वेबसाइटों में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपके पास एक Updated Resume होना चाहिए और काफी Professional भी होना चाहिए क्योंकि आपका रिज्यूम ही Decide करेगा कि आप जॉब के लायक है या नहीं क्योंकि Bank के HR के पास आपका रिज्यूम जाता है और रिज्यूम वह Proper चेक करता है कि क्या यह बंदा हमारे कंपनी के लिए Suitable है या नहीं।

अगर आपका रिज्यूम HR के द्वारा Select कर लिया जाता है तो आपको कुछ दिनों के बाद कॉल किया जाता है और फिर आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।

2. Official Axis Bank Website

दूसरा तरीका यह है कि आप Axis Bank के कैरियर वाले वेबसाइट पर जाकर जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं https://www.axisbank.com/careers इसमें भी आपको एक Updated Resume की जरूरत पड़ेगी जिसको आप अंतिम में Submit करेंगे।

तो चलिए हम आपको बताते हैं कि किस तरह से आपको Axis Bank के Official Website पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना है।

Step 1 :- सबसे पहले आप अपना मोबाइल के Chrome Browser को Open करें उसके बाद इस लिंक को  Axis Bank Career ब्राउज़र में ओपन करें और Explore Opportunities बटन पर क्लिक करें तो आपके सामने Axis Bank के द्वारा अपडेट की गई सभी प्रकार की जॉब वैकेंसी की लिस्ट दिख जाएंगी जिसे आप नीचे दी गई इमेज में देख सकते हैं।

Axis Bank में जॉब कैसे पाएं? 2024

Step 2 :- दी गई सभी जॉब लिस्ट में से आप अपने योग्य के अनुसार किसी एक जॉब के लिंक पर क्लिक करें और जाने कि उस पोस्ट के लिए क्या Requirement मांगा गया है।

Axis Bank में जॉब कैसे पाएं? 2024 ऐसे होगा
Axis Bank में जॉब कैसे पाएं? 2024 ऐसे होगा

Step 3 :- Eligibility चेक करने के बाद Right Side में एक Apply का बटन दिखेगा उस पर क्लिक करना है और क्लिक करने के बाद आपके सामने एक Form Open होगा जहां पर आपको अपने बारे में Basic Details देना है जैसा कि आप इमेज में देख सकते हैं।

Axis Bank में जॉब कैसे पाएं? 2024

Step 4 :- अंतिम में, आपको सभी Data को Fill करने के बाद नीचे दी गई Submit Application के बटन पर Click करके आप अपने जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं।

axis bank मे जॉब कैसे पाए HOW TO GET JOB AXIS BANK 2024

ध्यान रखें कि आप अपना रिज्यूम काफी प्रोफेशनल तरीके से बनाएं तभी आपका रिज्यूम Select हो पाएगा और कोशिश करें कि जॉब से संबंधित कोई Work Experience हो तो उसे रिज्यूम में जरूर डालें।

3. Friends Circle/Reference

तीसरा तरीका यह है कि आप अपने उन सभी दोस्तों या रिश्तेदारों से संपर्क कर सकते हैं जो बैंक से अच्छा संपर्क बना कर रखे हों या बैंक में किसी न किसी डिपार्टमेंट में जॉब करते हो। तो आप उनसे आप मदद लेकर जॉब के लिए पता कर सकते हैं कि Axis Bank कोई जॉब वैकेंसी निकली हुई है या नहीं।

लेकिन इस चीज का भी ध्यान रखें कि इसमें भी आपको टेस्ट देना होगा अर्थात इंटरव्यू देना होगा जिसमें आपकी योग्यता को चेक करेंगे और तभी जाकर आपको जॉब मिल सकती है।

#4. Placement Agency

दोस्तों 4 नंबर तरीका यह है की आप किसी अच्छी placemet agency के यहा से भी ऐक्सिस बैंक मे जॉब के लिए अप्लाइ कर सकते है मार्केट मे बहुत लोग प्लैस्मन्ट एजेंसी कर के बेठे है दोस्तों आपको कोई अच्छे प्लैस्मन्ट एजेंसी का पता लगाना होगा ओर कुछ लोग बिना ऑफिस के भी जॉब प्लैस्मन्ट का काम करते है जो कुछ अपनी फीस ले कर जॉब लगवा देते है

लेकिन दोस्तों आपको एक बात का ध्यान रखना होगा की बहुत सारे लोग नोकरी के नाम पर पेसे ले लेते है लेकिन जॉब नहीं लगवाते है तो दोस्तों आपको इन लोगों से सावधान रहना होगा

यह भी पढ़िए

Axis Bank में जॉब पाने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

  1. शैक्षणिक योग्यता : आपको किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी इस स्ट्रीम से ग्रेजुएशन(B.Sc/B.Com/B.A) पास होनी चाहिए लेकिन बैंकिंग के क्षेत्र में नौकरी के लिए बेहतर डिग्री B.Com होती है।
  2. उम्र सीमा : Axis Bank या कोई और बैंक में जॉब पाने के लिए आपकी उम्र न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 38 वर्ष उम्र होनी चाहिए।
  3. वित्तीय योग्यता : अगर आप Finance से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारियों को रखते हैं तो आपके जॉब इंटरव्यू के लिए काफी बेहतर हो सकता है।
  4. अनुभव : अगर आपके पास बैंकिंग या वित्तीय सेक्टर में कार्य का अनुभव है, तो यह आपके लिए एक अत्यंत गुणक हो सकता है।
  5. कम्प्यूटर ज्ञान : आपको कम्प्यूटर और जॉब के लिए आवश्यक सॉफ्टवेयर के प्रयोग के प्रति ज्ञान और कौशल होने चाहिए।
  6. व्यक्तिगत योग्यता : Axis Bank में काम करने के लिए आपको अच्छी Communication Skill, Time Management Skill, Team के साथ काम करने की क्षमता और Problem Solving जैसी व्यक्तिगत योग्यताएं होनी चाहिए।

Axis Bank में PO, Clerk बनने के लिए योग्यता

आपको बता दे दोस्तों की अगर आप Axis Bank में Bank Po, Clerk जैसे जॉब को पाना चाहते हैं , तो इसके लिए आपको पहले Axis Bank के तरफ से होने वाले प्रोग्राम ” Axis Bank Young Bankers Programme ” को JOIN करना होगा |

इसके लिए आपको इनको पहले कुछ Fees Pay करना होगा , इसके बाद ये लोग Third Party University के साथ मिलकर आपको Banking काम के बारे में Training देंगे , इसके बाद जब आपका Training ख़त्म हो जायेगा , तब आपका Axis Bank में Bank Po, Bank Clerk जैसे पदों पर भर्ती हो जायेगा |

Axis Bank Young Bankers Programme / Guide Video

Axis Bank में सैलरी कितनी मिलती है?

Axis Bank में सैलरी पद और अनुभव के आधार पर अलग-अलग हो सकती है लेकिन एक औसतन सैलरी की बात करें तो Axis Bank में सैलरी महीने की लगभग ₹15,000 से ₹20,000 तक होती है। अधिक जानकारी के लिए आप नीचे एक टेबल में देख सकते हैं कि किस पोस्ट के लिए कितना सैलरी है।

एक्सिस बैंक के पद के नामMonthly Salary
Relationship Manger₹40000
Branch Manger₹90000
Customer Service Officer₹95000
Marketing Manger₹55000
Credit Manger₹60000
Bank Manger₹65000
Area Sales Manger₹55000
Bank Po₹52000
Bank Clerk₹35000

निष्कर्ष

दोस्तों, हमें उम्मीद है कि इस पोस्ट में दी गई जानकारी Axis Bank में जॉब कैसे पाएं आपके लिए बहुत ही जरूरतमंद साबित हुआ होगा और आपको पसंद भी आया होगा। अगर जानकारी सही में उपयोगी लगा हो तो आप अपने दोस्तों को भी जरूर शेयर कर दें जो Axis Bank में जॉब करना चाहते हैं।

अगर कोई प्रश्न या सुझाव हो तो आप नीचे कमेंट करें हम आपके कमेंट का रिप्लाई जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे। धन्यवाद !

Q1. बैंक में लगने के लिए कौन सी डिग्री चाहिए?

बैंक में लगने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कोई भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

Q2. क्या Axis Bank नौकरी के लिए अच्छा है?

हां, Research के अनुसार Axis Bank में नौकरी करना अच्छा हो सकता है क्योंकि Axis Bank कर्मचारियों के द्वारा कुल रेटिंग 5 में से 3.8 की रेटिंग दिया हुआ है जो की एक अच्छा रेटिंग है।

Q3. Axis Bank में चयन प्रक्रिया क्या है?

Axis Bank में चयन प्रक्रिया यही है कि आप का सबसे पहला रिटन टेस्ट किया जाता है उसके बाद इंटरव्यू लिया जाता है।

Q4. Axis Bank का वर्किंग टाइम क्या है?

Axis Bank का वर्किंग टाइम सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक होता है।

Q5. Axis Bank में सैलरी कितनी होती है?

आपको बता दे की Axis Bank में काम करने वाली कर्मचारियों की Average सैलरी ₹22000 से ₹400000 होती हैं , जब कोई व्यक्ति Fresher के रूप में Axis Bank को Join करता हैं , तो उसकी शुरुआती सैलरी ₹22000 होती हैं 

Q6. Axis Bank में सबसे ऊंचा पद कौन सा है?

आपको बता दे दोस्तों की Axis Bank का सबसे उच्च पद Chief Executive Officer हैं , इनको हर महीने लगभग 3 लाख रूपए सैलरी के रूप में दिया जाता हैं |

Q7. Axis Bank Recruitment 2024 official website

आपको बता दे की Axis Bank की Official Recruitment Website ( https://www.axisbank.com/careers ) हैं , इसी वेबसाइट पर जाकर आप Axis Bank के Latest Recruitment को देख सकते हैं ,

Q8. Axis Bank में इंटरव्यू के कितने राउंड होते हैं?

आपको बताते चले दोस्तों , की एक्सिस बैंक में इंटरव्यू के कुल 2 राउंड होते हैं , अगर आप दिल्ली , मुंबई जैसे बड़े शहरों में स्थित एक्सिस बैंक के ब्रांच में काम करना चाहते हैं , तो इसके लिए आपको 2 बार इंटरव्यू देना पड़ सकता हैं , वही छोटे शहरों में आपको एक बार इंटरव्यू देना पड़ता हैं |



Q9. मैं Axis Bank का कर्मचारी कैसे बन सकता हूं?

आपको अपना डिग्री प्रमाणपत्र और अंतिम वर्ष की मार्कशीट जमा करनी होगी। पात्रता की न्यूनतम और अधिकतम आयु क्रमशः 21 वर्ष और 30 वर्ष है। हालाँकि, सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट संभव हो सकती है।

Q10. Axis Bank के लिए परीक्षा है?

एक्सिस बैंक सहायक प्रबंधक परीक्षा पैटर्न के अनुसार, परीक्षा एक वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा है । एप्टीट्यूड टेस्ट को मात्रात्मक क्षमता, मौखिक क्षमता, तार्किक और संख्यात्मक तर्क, सामान्य जागरूकता, कंप्यूटर अनुप्रयोगों में ज्ञान जैसे विषयों में विभाजित किया जाएगा।

Q11. Axis Bank की आयु सीमा क्या है?

आयु – एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए, व्यक्ति की आयु 18 से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवासीय स्थिति – आवेदक भारतीय निवासी या एनआरआई हो सकता है।

Q12. Axis Bank का पूरा नाम क्या है?

एक्सिस बैंक लिमिटेड (Axis Bank Limited), जिसे पहले यूटीआई बैंक (UTI Bank) के नाम से जाना जाता था, एक भारतीय बैंकिंग और वित्तीय सेवा कंपनी है. इसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में है (Axis Bank Headquarters).


Q13. भारत में Axis Bank की कितनी शाखाएं हैं?

The Bank has a large footprint of 4,903 domestic branches (including extension counters) with 15,953 ATMs & cash recyclers spread across the country as on 31st March 2023.

This Post Has 5 Comments

  1. Dheeraj Kumar goyal

    Sir ,
    I wanted bank job ,I am passed out b.tech computer since .This is secure and respected job ,I see my future in the job.

  2. Mamta

    Sir I want a bank job iam passed out graduate

Leave a Reply